Friday, October 15, 2021

गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में गांव-गांव लगेगी समाजवादी चौपाल:आशुतोष शर्मा

 गढ़मुक्तेश्वर  विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार सपा नेता आशुतोष शर्मा गांव - गांव जाकर समाजवादी चौपाल लगा रहे है और समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए ग्रामीणों से अनुरोध कर रहे है | 

सपा नेता आशुतोष शर्मा  ने बताया की आज आवशकता है जब ग्रामीणों को ये समझाना होगा की किस प्रकार भाजपा सरकार उनका शोषण कर रही है, और उनको अँधेरे में रखकर देश को बेचने का कार्य कर रही है | 

उत्तर प्रदेश में पिछले 5 वर्षो में कोई. कार्य नहीं किया गया है | जीवन स्तर में ग्रामीणों के पहले से ज्यादा गिरावट आई है और आज महंगाई ने सब की कमर तोड़ दी है | सभी बातो को लेकर गांव - गांव जाकर ग्रामीणों से मिला जा रहा है और समाजवादी पार्टी को जमीनी स्तर  पर मजबूत किया जा रहा है | समाजवादी चौपाल की शुरुवात गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा के गांव तिगरी से की गई जिसमे मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर धर्मेंद्र यादव जी रहे | 

प्रोफेसर धर्मेंद्र यादव ने कहा समाजवादी की सरकार आते ही बिजली के बिल माफ़ किये जाएंगे और युवाओ को हर विभाग में रोजगार उपलब्ध कराए जायेंगे | इस मोके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अंकित भड़ाना, विक्रम कसाना, वीरेंद्र कश्यप, सहित तिगरी गांव के सेकड़ो सम्मानित बुजुर्ग और युवा मौजूद रहे  

No comments:

Post a Comment

गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा में गांव-गांव लगेगी समाजवादी चौपाल:आशुतोष शर्मा

 गढ़मुक्तेश्वर  विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार सपा नेता आशुतोष शर्मा गांव - गांव जाकर समाजवादी चौपाल लगा रहे है और समाजवादी पार्टी को सत...